राजस्थान: वैभव और वचनबद्धता


राजस्थान की भूमि वीर प्रसूता भूमि कही जाती है। इतिहास के पन्नों में राजस्थान अपने भक्ति, शौर्य, बलिदान, वचनबद्धता और निष्ठा जैसे गुणों के लिए जाना जाता है। 

ब्रिटिशकाल का राजपूताना कहलाने वाला यह राज्य अपनी गौरवमयी थाती के चलते एक अलग पहचान रखता है। यहां के किले, महल और इमारतें भव्यता का पर्याय हैं, जिनके झरोखों से झांक कर हम अपने समृद्ध इतिहास की झलक पाते हैं।

लेकिन राजस्थान सिर्फ भव्यता और राजसी ठाठ ही नहीं वरन् बलिदान और स्वामिभक्ति के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां की मिट्टी में साहस और निडरता कूट–कूट कर भरी है, और यह गुण यहां के रहवासियों में भी कुछ कम नहीं। अपनी आन पर मर जाना भी स्वीकार करने वाले लोग इस भूमि पर हुए हैं।

राजस्थान की गौरवशाली विरासत में महाराणा प्रताप और महाराणा कुंभा सरीखे शौर्यवान सपूत हुए हैं, जिन्होंने आतताइयों के विरुद्ध झुकने की बजाय कष्ट सहना स्वीकार किया, और इसी धरा पर पन्नाधाय सरीखी स्वामिभक्त भी हुई हैं, जिन्होंने राज्य के भविष्य के लिए अपने बालक तक को भेंट कर दिया। इसी भूमि पर महारानी पद्मिनी जैसी गर्वीली नारियां हुई हैं जिन्होंने अपने सम्मान की रक्षा के लिए स्वयं को अग्नि की भेंट कर दिया। ये वही धरती है जहां जयमल–फत्ता और गोरा–बादल जैसे देशभक्त हुए हैं। इस धरती पर शौर्य इतना है कि यहां के सैनिक युद्ध में अपने को आहूत करने के लिए लड़े हैं। देश की रक्षा के लिए जान देना इनके जीवन का लक्ष्य रहा है। फिर चाहे वो उन्ठाला का किला हो या चित्तौड़गढ़ का दुर्ग, राजस्थानी रगों में साहस की कमी कभी नहीं रही। 

वचनबद्धता और विश्वास इस धरती की विशेषता है और अपनी बात पर मर मिटना यहां के संस्कार हैं। राजस्थान की यह गौरवशाली परंपरा हमारी समृद्ध विरासत का आईना है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए।


इस वैभवशाली धरती के विषय में अपने विचार अवश्य साझा करें।


अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे शेयर करें, और हमारी सांस्कृतिक विविधता को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें, ताकि हर आने वाली पोस्ट आप तक पहुँचे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान की थाली–३

आंगन, पोल, तुलसी: मन, आस्था, चौकसी

आयुर्वेद: दैवीय चिकित्सा पद्धति

जनमगांठ: यादां की गांठ

ओरण: सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों में अंतर्निहित संरक्षण-संवर्धन की परंपरा